शहर की दूर दराज बस्तियों में लंगर बाँट रहे है सिख्ख समाज के लोग  
 


" alt="" aria-hidden="true" /> 
" alt="" aria-hidden="true" /> ग्वालियर | कोरोना संकट चलते देश भर को लॉक डाउन किया गया है जिन राज्यों के जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका  अथवा कंट्रोल होने की संभावना है वहाँ प्रशाशन ने  फुल लॉक डाउन के निर्देश दिए है जिसमे ग्वालियर जिले को भी सम्पूर्ण लोच डाउन किया गया है ऐसे में समाज के कमजोर वर्ग के लोगो तथा दिहाड़ी मजदूरों के सामने भोजन का संकट होना जाहिर सी बात है  इसी बात को लेकर सिख्ख समाज के लोगो ने इन जरूरत मंद लोगो तक नित्य भोजन पहुँचाने का वीणा लिया है  आल इंडिया सिख फॉर्म के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट सरदार त्रिलोक सिंह भाटिया (राजू भाटिया ) इसका बेहतर उदाहरण बनकर निकले है  इस पुनीत कार्य में  राजू भाटिया ने अपने कुछ साथियों को साथ लेकर हर रोज अपने चार पहिया वाहनों में लंगर यानि भोजन को लेकर सुबह १० बजे के वक्त अपने घर से निकल पड़ते है|  शहर से दूर ऐसी बस्तियां जहाँ बजार से जरूरत का सामान लेना सम्बह्व नहीं है इन बस्तियों में जाकर भोजन यानि लंगर कराना सचमुच कबीले तारीफ है  राजू भाटिया और उनके साथी लंगर बबांटने के साथ साथ सोशल डिस्टेस्टिंग को भी लोगो को बता रहे है साथ ही खुद भी इसका पूरी तरह से पालन कर रहे है